logo

राजस्थान में शहिद हुए जवान का पार्थिक शरीर पंहुचा देवरिया


♦शहीद आशुतोष मिश्रा अमर रहे, भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा क्षेत्र।

♦शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगो का उमड़ा जन सैलाब,हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम पहुंचा शहीद के दरवाजे पर।

👉वही सूचना के शहीद के दरवाजे पर पहुंचे जिले के आला अधिकारी।

✍️राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फायरिंग रेंज पर तोपाभ्यास के दौरान टैंक में गोला फटने से हो गए शहीद।

👉देवरिया जनपद के मइल थाना अंतर्गत ग्राम महिलौटा के रहने वाले थे आशुतोष मिश्रा,

♦पत्नी अनीता मिश्रा व एक पुत्र सत्यम पुत्री ज्योति को छोड़ गए आशुतोष मिश्रा,

0
49 views