logo

सुरिंदर सिंह मिन्हास के पक्ष में सांसद चरणजीत सिंह चन्नी व विधायक प्रगट सिंह ने किया रोड़ शो, बदला वार्ड नंबर 14 में चुनावी समीकरण लोग उनका आगमन से स्वागत करते हैं

वार्ड नंबर 14 में सांसद चरणजीत सिंह चन्नी तथा विधायक प्रगट सिंह ने कांग्रेसी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह मिन्हास के पक्ष में आज सुबह रौड शो किया।
इस रोड शो में भारी संख्या में वार्डवासियों ने हिस्सालेकर बता दिया कि सुरिंदर सिंह मिन्हास ही उनका नेता हैं। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी तथा विधायक प्रगट सिंह के इस रोड शो ने वार्ड नंबर 14 के चुनावी समीकरणों को बदल के रख दिया है।

54
1243 views