गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को अपशब्द बोलने के उपलक्ष में।
आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 जिला सहारनपुर के जिलाधिकारी को ज्ञापन बहुजन क्रांति संगठन के नेतृत्व में दिया गया। जिसमे गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई हैं।जिसमे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को अपमान जनक शब्द ग्रह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा बोले गए।जिसमे उन्होने कहा कि क्या अंबेडकर -अंबेडकर कर रहे हो।इतना नाम राम राम करते तो आपके सात जन्म सुधार जाते।इससे सविधान निर्माता की भावना और 85 % दलित पिछड़े और आदिवासी समाज की भावना को गहरी चोट पहुंची है।कांग्रेस जिला महासचिव राजपाल कर्णवाल, नानू कश्यप,मुकेश कश्यप, दुर्गेश सिंह,बहुजन क्रांति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह मेनवाल, भारतीय बोधिस्ट महासभा के अध्यक्ष डा० अजय बौद्ध एवम अन्य साथी मौजूद रहे।