मिट्टी से लदा डंफर डिवाइडर पर चढ़ा, बड़ी दुर्घटना होने से टला
नगर पंचायत भारत भारी के मोतीगंज चौराहे के निकट रूधौली डुमरियागंज मार्ग पर परसा इमात के करीब UP 51T 8091नम्बर का मिट्टी से लदा डंफर। ड्राइवर के संतुलन खोने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि लगभग रात चार से पांच बजे के बीच डंफर डिवाइडर पर चढ़ा। रात के इस समय पब्लिक का आना जाना लगभग ना के बराबर होता है। इस लिए किसी बड़ी दुर्घटना होने से टला गया।