Himachal Pradesh breaking news
संसद में हिमाचल प्रदेश की बात की तो भाजपा के लोग तिलमिला उठे। लेकिन सच यही है कि आज सेब की खेती, सेब के कोल्ड स्टोरेज, सेब का बाजार, सेब के गोदाम और सेब के दाम सब अडानी के हवाले है। सबकुछ वही तय कर रहे हैं और सेब के किसान रो रहे हैं।
सारे बिजनेस, सारे संसाधन, सारी दौलत, सारे मौके एक ही व्यक्ति को सौंपे जा रहे हैं। सारे पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, सड़कें, रेलवे, कारखाने, खदानें, कंपनियां सबकुछ सिर्फ एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है। सारे नियम-कानून एक व्यक्ति के लिए बन रहे हैं। Aima media Pushpendra Tiwari Chhatarpur