logo

पति-पत्नी ने आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन का एक परिवार (पति-पत्नी) आर्थिक तंगी के चलते एक हँसता खेलता परिवार उजड़ गया। दरअसल शालीमार गार्डन एक्स 2 के ए ब्लॉक में रहने वाले पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी रीना गुप्ता ने कल देर शाम आत्महत्या कर लिया और वो अपने पीछे एक मानसिक रूप से कमजोर बालक को छोड़ गए है।
आत्महत्या का मूल कारण अत्यधिक कर्ज बताया जा रहा है।इस खबर को सुनकर मैं बेहद विचलित है। जिस शालीमार गार्डन क्षेत्र में व्यापार मंडल, कुकुरमुत्ते की तरह बने पड़े हो, इनके द्वारा किसी न किसी आयोजन के तहत आए दिन लाखों रुपए उड़ाए जाते देखा जा सकता है। शालीमार गार्डन क्षेत्र का शायद ही ऐसा कोई पोल/ खंभा होगा, जिनपर व्यापार मंडल से लेकर राजनीतिक धुरंधरों टंगे न मिल जाए। ऐसे व्यापार मंडलों और आरडब्ल्यूए का क्या फायदा। जो अपने एक व्यापारी और निवासी परिवार को न बचा पाए। यह शर्म आने वाली बात है।
आप सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि हम देश की बेशक तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाए लेकिन आज हालात यह है कि आज देश का हर तीसरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। एक सामाजिक प्राणी होने के नाते अपने आसपास के परिवारों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।

9
321 views