अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया अभियान
गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में,जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक आशीष पांडे व सूरजपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर एनटीपीसी पुस्ता के पास विपिन पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम घिटोरा थाना खेकड़ा जिला बागपत को मैकडवल नम्बर वन के 24 हॉफ़,हरियाणा की अवैध विदेशी शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया,अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/63 के अंतर्गत थाना सूरजपुर में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।