logo

एटा में प्रशासन की कड़ी कार्रवाई 140 बीघा सरकारी जमीन कराई मुक्त

एटा। जिला प्रशासन ने एटा के तहसील सदर क्षेत्र के गांव गढ़िया शीलम में 140 बीघा एसडीएम सदर राजकुमार मौर्य को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

एसडीएम सदर राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में राजस्व टीम ने गांव गढ़िया शीलम में अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की उपस्थिति में सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया।

एसडीएम राजकुमार मौर्य ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त जांच और कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगाइस कार्रवाई से जहां प्रशासन की सख्ती का संदेश गया है, वहीं क्षेत्र के लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर संतोष देखने को मिला। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों की सूचना प्रशासन को दें।

7
209 views