logo

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा मरीजों को निशुल्क रक्त

प्रतापगढ़ ।  आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज प्रयागराज के काउंसलर डॉ पंकज कुमार की सूचना पर उषा हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज गीता देवी उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पुरे लोटार पोस्ट बड़हा तहसील बारा प्रयागराज की निवासिनी है। जो सेप्टिक एनीमिया की मरीज है। उनके उपचार हेतु दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा प्रदान कराया गया। 

महिला के परिजनों ने संस्था अध्यक्ष व डॉ पंकज कुमार जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग मसीहा बनकर हमारे मरीज का जीवन बचा रहे हैं जिसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे। 

परिजनों ने संस्था अध्यक्ष से यह भी कहा कि आप लोग निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर समाज के लिए बहुत ही पुनीत कार्य कर रहे हैं। ईश्वर हमेशा आप का मार्ग प्रशस्त करें।हम ईश्वर से यही कामना करते हैं।

इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी एवं जिला प्रभारी रिंकू सिंह की सूचना पर मंडल भासों, बाघराय प्रतापगढ़ निवासी बृजेश कुमार यादव जिनकी उम्र 31 वर्ष जो फाफामऊ प्रयागराज के प्रभात नर्सिंग होम में भर्ती हैं सेप्टिक एनीमिया के मरीज हैं। उनके उपचार हेतु संस्थान द्वारा एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोश के माध्यम से प्रदान कराया गया। परिजनों ने जिला प्रभारी रिंकू सिंह एवं संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग संस्थान के माध्यम से समाज के लोगों को निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर अत्यंत पुनीत कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे एवं ईश्वर से कामना करते हैं कि आप वह आपका संस्थान ऐसे ही निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे।
आज के प्रमुख सहयोगी डॉ पंकज कुमार (काउंसलर टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज) संस्थान के जिला प्रभारी रिंकू सिंह आशीष यादव अर्सलान प्रतापगढ़ी (जिला उपाध्यक्ष), नवीन सिंह पिंटू वरिष्ठ नेता जनसत्ता दल रामजी मिश्रा कार्यसमिति सदस्य भाजपा रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।


126
14787 views