Madhya Pradesh CM Dr Mohan Yadav
आज ग्वालियर में आयोजित 'वृहद युवा संवाद' कार्यक्रम में सहभागिता कर नये भारत की ऊर्जावान युवा तरूणाई से संवाद किया। सभागार में उपस्थित युवा शक्ति की असीम ऊर्जा विकासशील मध्यप्रदेश के निर्माण की परिचायक है।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया तथा क्षेत्र के विकास के लिए ₹1202 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया और 'ग्वालियर सेवा मित्र ऐप' का भी शुभारम्भ किया।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवा शक्ति अपने सामर्थ्य के माध्यम से स्वर्णिम भारत का मार्ग प्रशस्त करने में अहम् भूमिका निभाएगी। सभी युवा साथियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।
इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।