रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव भरतपुर के राजेश पटेल पुत्र हरनाम सिंह के रूप रूप में हुई पहचान
बिसौली :जनपद बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के करेंगी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शिनाख्त हेतु शव कब्जे में लेकर बरेली मोर्चरी में रखवा दिया गया तभी मिले शव की जानकारी परिजनों को हुई तो वे बरेली पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव की पहचान राजेश पटेल पुत्र हरनाम सिंह के रूप में हुई मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया हम आपको बता दें कि मृतक राजेश पटेल के परिजनों ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि 17 दिसंबर सुबह करीब 9:30 बजे मोहल्ले के ही राजेश के चार दोस्त बदायूं कहकर घर से बुला कर ले गए थे काफी मना करने के बावजूद भी वह नहीं माने और राजेश को अपने साथ बदायूं ले गए। और कहने लगे शाम तक वापस आ जाएंगे लेकिन शाम को दो दोस्त वापस आ गए जिनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया तुम्हारा भाई सुबह तक वापस आ जाएगा, जब सुबह तक वापस नहीं आया तो पुनः दोस्तों से जानकारी ली गई तो दोस्त के एलानिया रूप से कहने लगे अब तुम्हारा भाई कभी वापस नहीं आएगा जो करना है वह कर लो तब परिजनों राजेश की तलाश शुरू की तभी पता चला एक व्यक्ति मृतक अवस्था में करेंगी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला जिसकी सूचना पर परिजन रेलवे ट्रैक की और दौड़ पड़े जहां से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव बरेली मोर्चरी में रखा गया है।तभी परिजन बरेली पहुंचे और मोर्चरी में राजेश की डेड बॉडी देखकर बिलख पड़े और कहने लगे उन चारों दोस्तों ने हीं हमारे बेटे की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर डालने का लगाया और थाना पुलिस को चारों दोस्तों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र देकर कठोर कार्रवाई की मांग की।