logo

तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा अधिवक्ताओं का विगत 2 माह से धरना पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अभी तक जारी उमेश कन्नौजिया


रसड़ा /बलिया: रसड़ा तहसील मे बार एसोसिएशन का धरना पे धरना चल रहा है किंतु किसी भी अधिकारी का इस पर कोई असर नहीं है और इसका असर तहसील के समस्त कार्यों पर बहुत ही बड़ा प्रभाव पड़ रहा है, बताते चले की पांच सूत्रीयों पे आज दिनांक 18/12/2024 को तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्ता पांच सूत्रीय मांगो को लेकर धरनारत है जिसमे अधिवक्ताओ का प्रमुख मांग रजिस्ट्री कार्यालय को एसडीएम रसड़ा द्वारा आवंटित कक्ष मे स्थापित कर कार्य को सुचारु रूप से चलाया जाये जिससे क्षेत्र की जनता को उचित लाभ मिल सके। आज के धरना के अध्यक्ष संजय कुमार भारती के नेतृत्व मे धरना चला उपस्थित रहें, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र राम, पूर्व अध्यक्ष इंदल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील चौरसिया,वर्तमान अध्यक्ष गिरीश सिंह, मंत्री हँसनाथ सिंह,कुन्दन कन्नौजिया, राजीव भारती, रमेश यादव, विकास कुमार, मनोज श्रीवास्तव, रमेन्द्र सिंह,संचालन भानु सिंह ने किया।

34
5688 views