गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी का फूटा गुस्सा
हापुड़ ⏩गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी का फूटा गुस्सा ⏩समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नेताओं ने किया अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रयास ⏩हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर पुतला लेकर पहुंचे छात्र सभा के नेतापुतले की सूचना पर पहले से ही अलर्ट थी पुलिस⏩सपा कार्यकर्ताओं के पुतला फूंकने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम⏩गोल मार्केट की तरफ से पुतला लेकर आ रहे सपा कार्यकर्ताओं के हाथों से पुलिस ने पुतला छीना⏩छात्र सभा के नेता व पुलिस के बीच काफी देर तक चली नोक झोंक#UttarPradesh #hindikhabar #hapur @hapurpolice @uppolice @samajwadiparty