logo

परिवार नियोजन मातृ शिशु स्वास्थ्य की नींव – एडी हेल्थ परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वालों को मिला सम्मान उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजे गए स्वास्थ्य अधिकारी, आशा बहु, आशा संगिनी एवं सेवा प्रदाता जनपद में सर्वाधिक उपलब्धि वाला ब्लॉक बना कल्याणपुर , मंडल में कानपुर ने लहराया परचम

परिवार नियोजन मातृ शिशु स्वास्थ्य की नींव – एडी हेल्थ

परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वालों को मिला सम्मान

उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजे गए स्वास्थ्य अधिकारी, आशा बहु, आशा संगिनी एवं सेवा प्रदाता

जनपद में सर्वाधिक उपलब्धि वाला ब्लॉक बना कल्याणपुर , मंडल में कानपुर ने लहराया परचम

कानपुर नगर 19 दिसंबर 2024

मातृ शिशु स्वास्थ्य में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है । इसे अपना कर मातृ शिशु मृत्यु दर और कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकता है । यह बातें अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ संजू अग्रवाल ने कहीं । वह कानपुर मंडल में परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहीं थी।

गुरुवार को जनपद के विजय इंटरकांटिनेंटल होटल में हुये आयोजन के दौरान वर्ष 2023-24 में विश्व जनसँख्या दिवस, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा और खुशहाल परिवार दिवस के दौरान विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले के लिए जनपद व ब्लॉक के अधिकारीयों सहित सेवा प्रदाताओं और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को मण्डल स्तर पर अपर निदेशक ने प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। लगभग सभी विधाओं में कानपूर नगर प्रथम पर रहा। कार्यक्रम का संचालन मंडलीय परिवार नियोजन प्रबंधक अर्जुन सिंह ने किया।

एडी हेल्थ ने कहा कि पहला बच्चा होने के बाद तुरंत गर्भधारण मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिकोण से उचित नहीं है । इस स्थिति से बचने के लिए दंपति को प्रेरित कर परिवार नियोजन का मनपसंद साधन उन्हें उपलब्ध करवाना चाहिए । अस्थायी साधन जैसे कंडोम, छाया, माला एन, ईमर्जेंसी पिल्स आदि की उपलब्धता सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से भी सुनिश्चित कराई जा रही है । नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा इच्छुक दंपति प्राप्त कर सकते हैं । परिवार पूरा होने पर नसबंदी का विकल्प चुना जा सकता है । इस कार्य में आशा कार्यकर्ता मददगार होती हैं । समुदाय में यह संदेश दिया जाना चाहिए कि प्रसव पश्चात महिला नसबंदी श्रेयस्कर है और महिला नसबंदी की तुलना में पुरूष नसबंदी सरल और सुरक्षित है ।

सिफ़प्सा के मण्डल कार्यक्रम प्रबन्धक राजन प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि परिवार नियोजन एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा लंबे समय में ही हो पाती है। जब उस क्षेत्र की प्रजनन दर को आँका जाता है। उत्कृष्ट उपलब्धियों को हम समय रहते सम्मानित कर सकते है और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है।

इनको मिला सम्मान

इस उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023 -24 में मंडल स्तर पर पर महिला नसबंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इटावा जनपद में जिला महिला चिकित्सालय से सर्जन डॉ अनिल कुमाऱ जिन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक करीब 65000 से अधिक नसबंदी की हैं उन्हें प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरुष नसबंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कानपुर जनपद के ब्लॉक शिवराजपुर से सर्जन डॉ अनुज दीक्षित को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिला/पुरुष नसबंदी हेतु प्रोत्साहन देने के लिए मंडल स्तर पर कानपुर के ब्लॉक बिल्हौर से आशा नीलम को पहला पुरस्कार दिया गया। पीपीआईयूसीडी में प्रेरित करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मंडल स्तर पर कानपुर से स्टाफ नर्स में ब्लॉक घाटमपुर से आशा त्रिपाठी को पहला पुरस्कार दिया गया। नसबंदी हेतु प्रोत्साहन देने के लिए मंडल स्तर पर जनपद कानपुर के मेडिकल कॉलेज की एएनएम सुधा देवी को मंडल स्तर पर पहला पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सर्वाधिक महिला और पुरुष नसबंदी व पीपीआईयूसीडी में सर्वाधिक उपलब्धि के लिये मंडल स्तर पर कानपुर के सीएचसी कल्याणपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश यादव को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महिला और पुरुष नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन व पीपीआईयूसीडी प्रेरित करने वाले काउंसलर में मंडल स्तर पर कानपुर के ब्लॉक बिधनू की काउंसलर अंजलि यादव को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

इसके साथ ही संयुक्त निदेशक डॉ जीके मिश्रा एवं मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी जिलों की जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई और शहरी स्वास्थ्य मिशन इकाई की पूरी टीम व सहयोगी संस्था सीफार, पीएसआई व आई-पास सहित यूपीटीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञों, लॉजिस्टिक प्रबंधकों व अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

उच्चाधिकारियों के सहयोग से हुआ संभव

मंडल में सर्वाधिक पुरूष नसबंदी करवाने वाली बिल्हौर ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता नीलम ने सम्मान पाने के बाद बताया कि यह कार्य उच्चाधिकारियों से विशेष सहयोग के कारण संभव हो सका । वह जब भी कोई लाभार्थी लेकर अस्पताल आती हैं तो उसे प्रेरित करने में अधीक्षक , बीपीएम , बीसीपीएम और फैमिली प्लानिंग काउंसलर टीम भावना से योगदान देते हैं । यही वजह है कि वह पुरूष नसबंदी करवाने में सफलता प्राप्त कर सकीं ।

0
1496 views