युवा खिलाड़ीयों एवम् खेल प्रेमियों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 19/12/2024 को हुवा
स्थान हरमू ग्राउंड
रांची : रांची के हरमू मैदान में युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका सुरूवात दीन के 2:30 बजे अपराह्न से हुवा जिसमे युवा खिलाड़ी की टीम रांची सतियारी टोली लाल जर्सी और बंगाल खड़गपुर की टीम पीला जर्सी जिसमे दोनो ही टीमों का बेहतर प्रदर्षन देखने को मिला, मुकाबला बहुत ही जबरदस्त देखने को मिला . जिसमें पहला गोल खड़कपुर की टीम दागी जीसे सतियारी टोली की टीम भुना नही पाई और कमेटी की ओर से बंगाल खड़गपुर के युवा खिलाड़ी तुहीन को मैन ऑफ दा मैच के खिताब , दीया गाया ।