logo

गांव गांव बिक रही अवैध गांजा एवं शराब।नशा से युवा पीढ़ी एवं बच्चे हो रहे बर्बाद।

बरही थाना क्षेत्र में इस समय अवैध शराब एवं गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है। इसके कारण युवा पीढ़ी एवं बच्चे नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो रहे हैं। प्रशासन मूकदर्शक बना रोक लगाने में नाकाम दिख रहा है। बताया गया है कि ठेकेदार के गुर्गे चारपहिया वाहन से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए गांव गांव शराब की सप्लाई कर रहे हैं।इसके बावजूद आबकारी पुलिस रोक लगाने में नाकाम दिख रही है। जानकारी के अनुसार बरही थाना क्षेत्र के बुजबुजा,गढ़ौहा,नदावन,सुतरी,बगैहा, झिरिया, खन्ना,करौंदीकला,करौंदीखुर्द,कनौर,डोकरिया,सिजहरा,हरतला,कुंआ, करेला आदि गांव में खुलेआम अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री हो रही है।इसको लेकर कई बार शिकायत की गई,181 में शिकायत की गई। किन्तु आज तक रोकथाम के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। यदि अवैध शराब एवं गांजा के कारोबार में रोकथाम नहीं हुई तो कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है। प्रशासन को इसमें गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।

25
1861 views