logo

19 दिसम्बर 24 मुम्बई बुधवार को मुंबई के गेट वे आफ इंडिया से एलिफैंटा जा रही नील कमल बोट एक बहुत तेज गति से आ रही नौसेना की छोटी बोट से टकराकर हादसे का शिकार हो गईं है।

नाव में चालक दल के सदस्यों समेत 100,से अधिक यात्री सवार थे, इस भीषण हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया जिसमें 101,लोगों को रेस्क्यु किया गया है। जब कि 3 जवान समेत 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हादसे के बारे में नौ सेना ने बयान जारी कर बताया है। आज दोपहर भारतीय सेना के एक छोटे जहाज ने इंजन खराबी के कारण, मुंबई हार्वर में इंजन परीक्षण के दौरान नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. .धनेन्द्र कुमार मिश्र रिपोर्टर मुंबई

16
297 views