logo

2 वर्ष पश्चात भी, नहीं हुआ लाखों रुपए से बनी ट्यूबल का समाधान

BULANDSHAHR NEWS
स्याना नगर के बुगरासी रोड स्थित नगर पालिका परिषद स्याना के वार्ड 17 मे करीब 2 साल पूर्व लाखों रुपए की कीमत से वनी मिनी टयुबेल का निर्माण कराया गया था लेकिन अभी तक भी लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नगर वासियों को उक्त टयुबेल का लाभ नहीं मिल रहा है हालांकि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्य नगर पालिका द्वारा कराया गया था लेकिन कार्य पूर्ण ना होने के चलते अभी नगर पालिका के हैंडोवर नहीं हुआ है लेकिन नगर वासियों द्वारा कहना है कि आखिरकार कार्य की समय सीमा भी होती है अगर ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो नगर पालिका द्वारा कया कार्रवाई अमल में लाई गई उक्त कार्य को करने में खर्च हुई कीमत के बारे में जानकारी की गई तो पूर्ण जानकारी नहीं दी गई बस नगर पालिका ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की फाइल निकाल कर जांच कराई जाएगी वही नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहां की उक्त टयुबेल को जल्दी ही शुरू करा दी जाएंगी और नगर वासियों को स्वच्छ जल की व्यवस्था कराई जाएगी नगर पालिका की सभासद सरिता आर्य का कहना है कि नगर वासियों को स्वच्छ जल के लिए मिनी टयुबेल की स्थापना कराई गई थी जिससे नगर वासियों को स्वच्छ जल मिल सके उक्त मिनी टयुबेल को जल्द चालू कर कर नगर को स्वच्छ जल देने का कार्य किया जाएगा

0
201 views