logo

गृह मंत्री अमित शाह का देवरिया में पुतला फुका

♦समाजवादी यूथ फ्रंटल संगठनों समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड व छात्र सभा के पदाधिकारीयों व कार्यकर्त्ताओं ने छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में शहर के पोस्टमार्टम चौराहे स्तिथ चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा से पहले गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया है।

♦छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने सदन में संविधान के जनक, गरीब, शोषित, वँचित,पीड़ित समाज के हितैषी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का सदन में अपमान किया जो बेहद निंदनीय है।

👉इस कार्यक्रम में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, सलोहा जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम अंसारी, मुराद, सूरज, आयुष, दयाशंकर यादव, अमित, अजीत यादव सिंटू, मनीष सिंह सैथवार, धीरज, हरिकेश यादव,रुपेश, अनिल, प्रेम प्रकाश,आदि लोग मौजूद रहे।

5
4026 views