ओटीएस कैम्प हुआ आयोजित
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक संचालित ओटीएस योजना के तहत खीरों विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत भीतरगाँव बरियथोक में मंगलवार से कैंप का आयोजन किया गया। योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ब्याज माफी और विद्युत बिलों के भुगतान में राहत प्रदान करना है।
कैम्प के दौरान 382000 रुपये की राजस्व वसूली की गई जिसमें 25 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया तथा 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए एवं 175 उपभोक्ताओं को बकाये की नोटिस प्रदान की गई कैम्प के दौरान अधिशासी अभियंता दयाशंकर यादव अवर अभियंता वीके सिंह सुनील सिंह टीजी2 अश्वनी तिवारी टीजी2 एवं सविंदाकर्मी अमरबहादुर मुन्ना धर्मेंद्र बहादुर सतीश सिंह अनिल बाजपेई एवं लाइनमैन मौजूद रहें विधुत कर्मियों द्वारा सूचित किया गया कि 19 दिसंबर को भी भीतरगाँव कैम्प का आयोजन किया जाएगा