logo

पहाड़ा में आयोजित हुवा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर

खेरवाड़ा /राज्य की भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन आज पीएससी पहाड़ा में किया गया शिविरों का आयोजन 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन किया जाएगा
आज दिनांक 18 दिसम्बर को पीएचसी पहाड़ा पर आयोजित किया गया जिसका फीता श्री मति सरपंच बिंदु गरासिया द्वारा काटा गया जिसकी अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि नयागांव बीसीएमओ डॉ निकुंज कलासुआ द्वारा किया गया एवं शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई शिविर में बीपी शुगर दंत रोग नेत्र रोग एवं गर्भवती महिलाओ और बच्चों का टीकाकरण किया गया कुल 290 रोगियों का इलाज किया गया जिसमे 152 रोगियों की जाँच की गयी एवं आभा आईडी 93 की बनाई गयी नेत्र रोग के 25 डेंटल के 17 रोगियों की जाँच की गयी आरबीऐसके टीम द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा बीमार रोगियों को आयुर्वेद पद्धति द्वारा काढा एवं गोलियों द्वारा ठिक किया गया एवं विभाग द्वारा जो ड्राप आउट है उनको वापस सुबिधा देने के लिए बाध्य किया इस दौरान डॉ रवि मीणा डॉ दीनबंधु परमार डॉ मोहनीश गाठिया अलख नयन नेत्र केंद्र से टीम , एवं सेक्टर के समस्त नर्सिंग स्टॉफ सीएचसो एएनएम लैब स्टॉफ फार्मेशिष्ट स्टॉफ आशा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा एवं मंच संचालन एवं आभार व्यक्त सीनियर नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण नायक द्वारा किया गया

53
3161 views