logo

टैंक धमाके में देवरिया का लाल हुआ शहीद

#देवरिया,#राजस्थान के बीकानेर में एक टैंक में धमाका होने से मईलौटा गांव निवासी एक जवान हुआ शहीद।

👉खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गई पूरे गांव शोकाकुल में डूब गया।

♦देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के मईलौटा गांव निवासी आशुतोष मिश्र 39 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मिश्रा सेना के जवान थे। उनकी तैनाती जम्मू में थी।अभ्यास के लिए राजस्थान के बीकानेर गए हुए थे।

♦बुधवार को टैक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया टैंक में बम फटने से जवान आशुतोष मिश्रा शहीद हो गए। जैसे ही गांव में सूचना मिला पूरे गांव में कोहराम मच गया ग्रामीणों के अनुसार वह छुट्टी लेकर परिवार के साथ गांव आए थे। गांव से 5 दिसंबर को किसी शादी में गोरखपुर चले गए। वहां से 12 दिसमबर को अपने ड्यूटी जम्मू गए थे।

7
6650 views