logo

टोला सेवक के सहारे चलता है स्कूल, पुत्र बनाता है पिता का हाजरी


विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के साखमोहन पंचायत वार्ड 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय शाखमोहन पासवान टोल नामक सरकारी विद्यालय में टोला सेवक मनोज रजक के सहारे चल रहा है विद्यालय, काफी दिनों से हेड मास्टर प्रवीण कुमार गंभीर बीमारी से ग्रसित है, और लोगों का माने तो विद्यालय पर कभी-कभी दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी हाजिरी कि अगर बात करें तो हर दिन अटेंडेंस बनता है, आखिर ताज्जुब की बात यह है कि जो शिक्षक उठकर सही से चल नहीं सकते हैं , काफी दिनों से बीमार है, जो विद्यालय नहीं आते हैं, उनका आखिर हाजिरी किन के द्वारा बनाया जाता है, सूत्रों का माने तो उनका हाजिरी उनके पुत्र के द्वारा मुंह ढक कर बनाया जाता है और यह सिलसिला लगभग 6 महीने से चल रहा है, लोगों ने यह भी बताया कि अगर इस चीज की जांच की जाए तो हेड मास्टर के पुत्र का चेहरा साफ हो जाएगा, कि आखिर सच क्या है, वही जब विद्यालय पर मंगलवार के दिन उपस्थिती की जानकारी ली गई तो मंगलवार के दिन विद्यालय पर उपस्थित मात्र दो शिक्षिका और एक टोला सेवक मौजूद थे, लेकिन मंगलवार की हाजिरी की बात करें तो लगभग चार शिक्षक का अटेंडेंस बना हुआ था जिसमें पहले अटेंडेंस प्रवीण कुमार दूसरा निर्मला कुमारी तीसरा अंजली कुमारी और चौथा ठाकुर भारती सीताराम सभी शिक्षक एवं शिक्षिका का हाजरी बना हुआ था लेकिन स्कूल पर मौजूद सिर्फ दो ही शिक्षिका थी जिसमें एक अंजली कुमारी दूसरा ठाकुर भारती सीतारमण मौजूद दिखी वही हेड मास्टर महोदय के बारे में काफी पूछताछ के बाद पता चला कि वह काफी दिनों से बीमार है और वह नहीं आते लेकिन उनके पुत्र के द्वारा स्कूल को चलाया जा रहा है, वही विद्यालय पर मंगलवार के दिन टोटल 45 स्टूडेंट मौजूद थे

4
2878 views