सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हरमू मैदान में हुवा टीम दीपक क्लब बुढ़मू और आदिवासी क्लब पंडरा कि टीम ने फुटबॉल मैच में सामिल हुवे,
रांची : सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत फुटबॉल टूर्नामेंट हरमू मैदान में। 3.30 बजे अपराह्न को सुरु हुवा जिसमे पंडरा क्लब पंडरा की टीम ने दो गोल दागी जिसे दीपक क्लब बुढ़मू की टीम ने स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।और अंततः दोनों टीमों के बिच आपसी लड़ाई हूवि और मैच कमेटी को अरगोड़ा पुलीस प्रशाशन की मदद लेनी पड़ी साथ ही पुलिस की टीम के द्वारा मामला शांत कराया गया आज के लिए मैच स्थगित हो गई।
रांची से ब्रजेश गोप