logo

किसान आंदोलन रेल रोको

किसान आंदोलन के दो गैर राजनीतिक संगठन KMM और SKM बुधवार को 12 बजे से 3 बजे तक तीन घंटे का रेल रोको आंदोलन कर रही है. प्रदर्शनकारी किसानों ने तीन बार दिल्ली में घुसने की कोशिश की थी जो नाकाम रही. किसान एमएसपी पर लीगल गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 12 से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन अमृतसर सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया.

#Punjab #kisanandolan #farmersprotest #News #Hindi #HindiNews #Latestnews #LatestUpdates #ABPNews #India

0
9313 views