logo

मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के आरोपियों की तलाश में झांसी के बाहर पहुंची पुलिस!

झांसी। मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने मंगलवार को झांसी के आसपास इलाकों में दबिश दी। सुपर कॉलोनी में भी जाकर उसने पूछताछ की लेकिन, शेष आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। कई आरोपियों के घर में ताला बंद मिला। पुलिस उनको तलाशने में जुटी है।

12 दिसंबर को मुफ्ती खालिद को पूछताछ के लिए ले जाते समय एनआईए अफसरों एवं पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। इस आरोप में कोतवाली में 11 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने परवेज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी लेकिन, अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। मंगलवार को पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी। आरोपियों के घरों में ताला बंद मिला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पप्पू बिरयानी समेत कई अन्य के परिजनों को पूछताछ के लिए उठाया लेकिन आरोपी सामने नहीं आए हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक आसपास के इलाकों में भी पुलिस गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

18
2198 views