logo

Jhansi News: कचहरी चौराहा के पास चल रहा था आलीशान जुआ, पुलिस ने 18 कारोबारियों से फाॅरच्यूनर और 10 बाइकें की जब्त

झांसी। नवाबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात कचहरी चौराहा के पास राजेंद्र राय के मकान पर छापा मारकर 18 कारोबारियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने फड़ से कुल 6.10 लाख रुपये समेत एक फारॅच्यूनर कार एवं दस मोटर साइकिल बरामद की है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ निषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। इन जुआरियों की पैरवी के लिए देर-रात तक नवाबाद थाने के बाहर जमावड़ा लगा रहा।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक मंगलवार रात पुलिस को मॉल के पीछे जुआ खेलने की सूचना मिली। नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम तुरंत मौके पर पहुंची। यहां मकान के अंदर 18 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। यहां से रोहित सोनी, अशोक कुशवाहा, अजय अग्रवाल मिशन कंपाउंड, अंकुश अग्रवाल घास मंडी, शेखी गुप्ता बड़ाबाजार, ऋषभ साहू बड़ागेट बाहर, राहुल गुप्ता डरूभोड़ेला, सतीश गुप्ता चौक, हिमांशु राय ओरछा गेट, रोहित गुप्ता डामर गोदाम, सुरेंद्र सोनी नरिया बाजार, नीरज चौरसिया चौधरयाना, अंकित गुप्ता ब्रेड फैक्टरी, गोपाल गुप्ता, शक्तिनगर, रजत रायकवार मनोज की आटा चक्की, शिवम अग्रवाल सूजे खां खिड़की अंदर, श्याम सुंदर गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल सुभाषगंज शामिल रहे। यह सभी कारोबारी हैं। मंगलवार को दुकान बंदी होने से सभी जुआ खेलने पहुंचे थे। टीम में कुलदीप पंवार, नितिश भारद्वाज एवं अनुज कुमार समेत अन्य शामिल रहे।

4
3618 views