लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक-बस भिड़न्त, महिला सहित तीन घायल
औरास (उन्नाव)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हसनगंज कोतवाली के शाहपुर तोंदा गांव के सामने दिल्ली से बिहार जा रही वॉल्वो बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से भिड़ गई। इससे बस में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
दिल्ली के ओयो ट्रैवल्स की वॉल्वो बस 75 सवारियों को लेकर गुरुवार शाम बिहार प्रांत के लिए निकली थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रात दो बजे हसनगंज कोतवाली के शाहपुर तोंदा गांव के सामने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से भिड़ गई।
हादसे में बस में सवार दरभंगा जिले के थाना सदर के नया टोल बदिया निवासी लीला देवी (44), दरभंगा जिले के थाना बाजपट्टी के सितावर निवासी लल्लन (32) और महाराजी नवतली थाना कबीर चौक दरभंगा निवासी रंजीत यादव (30) घायल हो गए।