logo

प्रेस विज्ञप्ति: बेसिक स्कूलों में बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा भर्ती से सीधे इंकार

प्रेस विज्ञप्ति:
बेसिक स्कूलों में बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा भर्ती से सीधे इंकार करने से युवाओं में गहरी नाराजगी ।
शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरे सरकार
सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर युवा मंच ने की मांग
प्रयागराज, 17/12/2024।
आज सदन में बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती से इंकार करने पर युवा मंच ने गहरी नाराजगी जताई है। युवा मंच जिला संयोजक जय प्रकाश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 2021-2023 की अवधि में 1.39 लाख पदों को खत्म करने की जानकारी संसद में दी गई थी। इसके बाद भी राज्य सरकार के अनुसार 1.26 लाख पद रिक्त हैं। आरटीई एक्ट 2009 के अनुरूप शिक्षकों के इन रिक्त पदों को तत्काल भरा जाना चाहिए, लेकिन छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को शामिल कर इन रिक्त पदों को भरने से इंकार किया जा रहा है ,जोकि आरटीई एक्ट 2009 का सीधा उल्लंघन है।
युवा मंच ने आज ईमेल से सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर प्रदेश में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य, तकनीकी संवर्ग, प्रशासन समेत अन्य विभागों में रिक्त पड़े करीब 6 लाख पदों को तत्काल भरने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। पत्र में जिक्र किया गया है कि लोक सभा चुनाव 2024 के उपरांत भी उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी रिक्त पदों को तत्काल भरने के लिए विभागों को दिशा-निर्देश जारी किया था,लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं है।
उन्होंने प्रेस बयान में कहा कि राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों में एलटी व प्रवक्ता के बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। एलटी की विगत 6 वर्षों से विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े 25 हजार पदों को न तो विज्ञापन 2022 में शामिल किया गया और ना ही इन रिक्त पदों को भरने के लिए नये विज्ञापन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उच्च शिक्षा में भी बड़ी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों के पद रिक्त हैं। हालात यह है कि राजकीय पालीटेक्निक कालेजों में एआईसीटीई के प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है और विभागाध्यक्ष के सीधी भर्ती के पदों का विभागीय प्रोन्नति कर दी गई। स्वास्थ्य, तकनीकी संवर्ग, समूह 'ग' और प्रशासन में भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं।

0
0 views