रोजगार मेले का आयोजन 19 दिसम्बर को शहडोल में.....
📍 संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय जिला पुस्तकालय शहडोल में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 19 दिसम्बर को किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रतिभा सिम्टैक्स लिमिटेड पीथमपुर, श्री साईबाबा सिक्योरिटी सर्विस शहडोल, एस आई यस सिक्योरिटी सिंगरौली, श्री राम लाईफ इंश्योरेंस लिमिटेड शहडोल, कृषि अभियांत्रिकी कौशल विकास केन्द्र सतना, नर्मदांचल बायोटेक फार्मी ग्रुप अनूपपुर, एलआईसी इंडिया लिमिटेड शहडोल, प्रथम एजुकेशन भोपाल, सागर मैनिफक्चरिंग होशंगाबाद कंपनी शामिल होगीं।#जनकल्याण_पर्व#शहडोल#shahdol