logo

मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कर्पोरेसंन भोपाल द्वारा ठेकेदार के माधयम से बनवाये जा रहे वेयर हाउस का निर्माण अनुबंध की शर्त के 1 साल बाद भी अपूर्ण 13 करोड़ की लागत से हुए निर्माण में भारी भरस्टाचार संबंधित विभाग से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी देड माह बाद भी नही दी गई।


रिपोटर- जाबिद अली ( जावेद)
बालाघाट- कटंगी- कटंगी मुख्यालय से 8 किलो मीटर दूर ग्राम नंदलेशरा मे बनाये जा रहे वेयर हाउस का निर्माण अब तक पुर्ण नही हो पाया है
प्राप्त जानकारी अनुसार मिस. गिराज् कंट्रॅक्संन द्वारा 13 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे वेयर हाउस का निर्माण अनुबंध 7/3/2023 को किया गया था जिसमे विभाग द्वारा 8 महीने का समय दिया गया था जो वर्षाकाल के साथ पूर्ण करना था उक्त कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है शासन के निर्देश अनुसार तय सीमा मे कार्य पूर्ण नही करने की दिशा में ठेकेदार पर पेनाल्टी की कार्यवाही की जाती है। विभाग की लापरवाही के चलते अब तक निर्माण नही हो पाया संबंधित अधिकारी कर्मचारी की कार्य शैली को दरसाता है वही हमारे द्वारा सूचना के अधिकार के तहत कुछ बिन्दुओ पर जानकारी दिनाक 6/11/2024 को मांगी गई थी जो विभाग ने आज तक उपलभ्ध नही कराई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि विभाग कुछ छिपा रहा है अब उच्च अधिकारी को अपील के माधय्यम से जानकारी मांगी जा रही हैं ताकि सचाई सामने आये क्युकि उक्त निर्माण में जो घटिया मटेरियल घटिया निर्माण कार्य किया गया है वो सबके सामने आये हमने समय समय पर निर्माण स्थल पर जो जानकारी जुटाई है फोटो वीडियो लिये है जो हमारे पास है उससे साफ पता चलता है कि निर्माण कैसा हुआ है आज भी बरामदे मे टिन सेट लगना ग्रिल मे पेन्ट नही हो पाया है। निर्माण स्थल पर दिख सकता हैं।हमारे द्वारा सब इंजीनियर महोदय श्री धुर्वे जी से कुछ जानकारी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया अब देखना है विभाग कितने जल्दी जवाब उपलभ्ध कराता है ताकि हमारे द्वारा मांगी गई जानकारी से लोगो को अवगत कराया जा सके और एक बड़े पैमाने पर किये गये भराष्ट्चार का खुलासा करने मे सहायता मिले।

31
2065 views