JSSC CGL : झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल में हुई कथित पेपर लीक पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने अभी फिलहाल परीक्षा के परिणामों पर रोक दी है।
JSSC CGL : झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल में हुई कथित पेपर लीक पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने अभी फिलहाल परीक्षा के परिणामों पर रोक लगा दी है.
JSSC CGL : झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल 2023 की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल के परीणामों को प्रकाशित करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. लेकिन फिलहाल अभी डॉक्यूमेंट
वेरिफिकेशन जारी रहेगा।
चीफ जस्टीस की बेंच ने की सुनवाई
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुए कथित पेपर लीक मामले में मंगलवार 17 दिसंबर को प्रकाश कुमार और अन्य की याचिका को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान चीफ जस्टीस एमएस रामाचंद्र राव और जस्टीस दीपक रोशन की बेंच ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने परीक्षा के परिणामों पर रोक लगा दी है. इसकी अगली सुनवाई 22 जनवरी होगी.
याचिकर्ताओं की क्या थी मांग ?
याचिकाकर्ताओें का कहना है कि 21 और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली हुई है. उन्होंने मांग की थी कि परीक्षा को रद्द कर इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए. सभी तर्कों को सुनने के बाद फिलहाल हाईकोर्ट ने परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगा दी है. लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी रहेगा. अदालत ने कहा है कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता तब तक रिजल्ट जारी न किया जाए.
सोमवार से जारी है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
बता दें कुछ दिनों पहले जेएसएससी ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को सोमवार 16 दिसंबर से बुलाया था. लेकिन छात्र परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े थे. वहीं सरकार ने छात्रों को रोकने के लिए जेएसएससी कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया था. उसके आसपास 144 लगा दी थी. लेकिन फिर भी छात्र वहां विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें भगाया.
ब्रजेश गोप