कबीर आश्रम में दो दिवसीय 137वां वार्षिक भंडारा का आयोजन शनिवार दिनांक- 14-12-2024 से 15-12-2024 हुआ श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश कल्याण के लिए सत्य - ज्ञान ही समर्थ संत के संग से प्राप्त होता है
प्रखंड की नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित
श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश कल्याण के लिए सत्य - ज्ञान ही समर्थ संत के संग से प्राप्त होता है
प्रखंड की नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित कबीर आश्रम में दो दिवसीय 137वां वार्षिक भंडारा का आयोजन शनिवार दिनांक- 14-12-2024 से 15-12-2024 हुआ । भंडारा में आसपास के जिला व प्रांत के अलावा नेपाल व भूटान और देश के सभी राज्य से आए लाखो की संख्या में अनुयायियों ने भाग लिया। कबीर आश्रम के संत विद्यानंद दास ने कहा कि जब तक हम धर्म का सही ज्ञान प्राप्त कर पारखी नहीं बन जाते तब तक भक्ति के सुन्दर फल को प्राप्त नहीं कर सकते। धर्म के नाम पर हिंसा, आडंबर, छल, प्रपंच, अंधविश्वास आदि ज्ञान के अभाव के कारण है। उन्होंने कहा कि सत्संग के बिना सद्गति की प्राप्ति संभव नहीं है। जीव के कल्याण के लिए ज्ञान ही समर्थ है और ज्ञान संत के
कार्यक्रम के दौरान संत विद्यानंद दास और डॉ धनराज कुमार ( M.SC. मूल्य शिक्षा और आध्यात्मिकता , M.A. मनोविज्ञान , M.A. राजनीति विज्ञान) दरभंगा ,मणिकौली के निवासी हैं , जो वर्तमान में अभी मणिपुर अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग में प्रोफेसर कम रिसर्च सुपरवाइजर के पोस्ट पर है l उनका प्रवचन का विषय- श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश-
* महाभारत का अर्थ
* धर्म क्षेत्र और कुरु क्षेत्र का अर्थ
* धर्म क्या है और अधर्म क्या है ?
* संत कैसे बनते हैं?
* देवता और असुर में अंतर
* स्तोगुण, रजोगुण और तमोगुण
* भोजन भी तीन तरह के होते हैं- स्तो, रजो और तमो
* धरती पे आने का लक्ष्य क्या है ?
* जो परमात्मा को प्रिय है वो स्तो प्रधान
* जैसे सुबह से रात और रात से सुबह होता है ठीक उसी प्रकार अब कलयुग से सतयुग आने वाला है l
विस्तार से बताएं और वैष्णव होने के फायदे बताएं l
संग से ही प्राप्त होता है इसलिए महापुरुष हमेशा जीव को सत्संग के लिए ही प्रेरित करते हैं ताकि वह सतगुरु देव द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ज्ञान को प्राप्त कर सकें। सत्संग के दौरान हरि सुमिरन में ध्यान लगाओ, राम-नाम मनवा नित्य गाओ... ने भक्तो को झूमने
पर मजबूर कर दिया।
साथ ही पूर्व जिला परिषद एवं पूर्व जदयू बिहार महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती शीला देवी भंडारा में सम्मिलित हुई l सभी संतो और महिलाओ को सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने में सहयोग की l
सभी संतो को हृदय से नमन की
इन्होंने 2016 से 2021 के बीच जिला परिषद क्षेत्र 2/2 सिंघवारा जनता के सेवा में सदा समर्पित रही है एवं अभी भी समर्पित है अभी भी उस क्षेत्र के जनता को जो भी कठिनाई होता है उन कठिनाइयों को दूर करती है एवं जिस विभाग में जो समस्या है उसे उजागर करके जनता के कार्यों को आसान कर देती है l
आयोजन समिति के भुवनेश्वर यादव, मिथिलेश यादव, सुरेश यादव, जय नारायण भगत, पूर्व मुखिया अहमद अली तमने, मुख्य पार्षद सुनील भारती, उप मुख्य पार्षद अवधेश साह ,
श्री जयवंश भारत , श्री महेन्द्र भगत, श्री महेश भगत , दिलीप भगत, सत्यम कुमार, डाॅ. धनराज कुमार ,श्री रामचन्द्र भगत, शुशील भगत , मनीष भगत, कमेश भगत
आदि विधि-व्यवस्था की देख- रेख में लगे थे।