logo

खबर प्रकाशित होते ही मुसहर समुदाय के सहायता के लिए आगे आए मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता

गुरुआ प्रखंड के मंडा पंचायत के सोनारीबाग गांव में पहाड़ के नीचे बसे मुसहर समाज के लोग अपने झुगी झोपडी लगाकर और भीख मांगकर और अपने बच्चे से भीख मंगवाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते है।जिसमें एक रूबी देवी नाम की महिला मुसहर समाज के होते हुए भी अपने बच्चों को भीख न मंगवाकर उसे शिक्षा जगत से जोड़ने का कार्य कर रही है।वही महिला रूबी देवी द्वारा बताया गया कि मै खुद भीख मांगकर अपने परिवार के कार्यों में सहयोग करूंगी पर अपने बच्चे को पढ़ाई के सिवा कभी भीख नहीं मांगने दूंगी।अगर बच्चे पढ़ लिखकर अपने मुकाम को हासिल कर लेते है तो उनके साथ साथ उनके बच्चे को कभी भी भीख नहीं मांगना पड़ेगा और उनके पीढ़ी मे सुधार होगी। वही दूसरी ओर महिला को हौसले को देखते हुए सोमवार को वर्मा पंचायत के मुखिया चितरंजन कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता गोलू दांगी ने संयुक्त रूप से महिला से मुलाकात कर उनके परेशानियों को जाना और महिला के पुत्री शांति कुमारी पुत्र अमरजीत कुमार को पाठ्य सामग्री के साथ आर्थिक सहायता राशि प्रदान करते हुए कहा कि जब भी किसी तरह की परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करे मै हर संभव आपको सहायता करने लिए हमेशा तात्पर्य रहेंगे। वही सामाजिक कार्यकर्ता गोलू दांगी द्वारा बताया गया कि अगर हौसले बुलंद हो तो हर कार्य संभव है।बस आपकी सोच पर निर्भर करता है मुसहर समाज की महिला की ये जो सोच है वह सराहनीय है।उनसे इनके समुदाय के लोगों को भी लिख लेने की आवश्यकता है अगर जिस दिन से इनके या किसी समुदाय के बच्चे पढ़ने और अपने मुकाम को हासिल करना सिख लेंगे उसी दिन से हमारी गरीबी दूर हो जाएगी और रहने सहने मे काफी बदलाव होगा

1
3372 views