जूही थाना अंतर्गत परम पूर्वा मोहसिना पार्क में शादी विवाह में कार हटाने को लेकर दो पक्षों में चले लात घुसे और बेल्ट
परम पूर्वा क्षेत्री लोगों के अनुसार चांदनी टेंट वाले रफीक की भतीजी की शादी मोहसिना पार्क में 15 दिसम्बर को होनी थी लेकिन चुज्जू कुरैशी की कार अपने घर के सामने खड़ी थी बारात आने वाली थी रफीक ने चुज्जू कुरैशी के बेटे आरिफ से कार हटाने के लिए बोलता है लेकिन आरिफ कार हटाने से मना कर दिया फिर किया था बात तू तू मैं मै से चल कर लात घूसो और बेल्ट तक पहुंच गई आरिफ और उसका भाई आशिफ को रफीक के रिश्ते दारो ने पीटा जिसके कारण इन कुरैशी बंधुओं को चेहरे, खोपड़ी में गंभीर चोटे आई आनन फानन 112 नंबर डायल किया गया और फिर लोकल पुलिस भी हरकत में आई मामले को उर्सला हॉस्पिटल में घायलों को उपचार के लिए भेजा गया फिर मुकदमे लिखे गए