logo

ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन दरभंगा में "नॉलेज, स्कूलिंग और एनo ईo पीo 2020" विषय पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान माला संपन्न

दरभंगा: (शिशो)- ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन दरभंगा में "नॉलेज, स्कूलिंग एंड एनo ईo पीo 2020" विषय पर एक दिवसीय विशिष्ट विस्तारित व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें संसाधन पुरुष के रूप में डिपार्टमेंट ऑफ़ एजूकेशन एंड ट्रेनिंग, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉo अशवीनी, डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर नवनीत शर्मा तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉo मोहम्मद आफाक हाशमी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉo जीo एमo अंसारी के द्वारा सभी संसाधन पुरुषों को मिथिला की संस्कृति द्वारा पाग, चादर एवं महाविद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ प्रथम वर्ष के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
तत्पश्चात डॉ० अशवीनी ने अपने अभीभाषण में एनo ईo पीo 2020 को विस्तार से बताते हुए शिक्षकों को पाठ्यचर्या से ऊपर उठकर अपने आसपास के वातावरण, विशेष रूप से ग्रामीण वातावरण की जानकारी रखना और बच्चों को उस जानकारी के आधार पर व्यवहारिक ज्ञान देने की बात की, जिसमें संस्कृति भाषा एवं व्यवहार समाहित हो। डॉo नवनीत शर्मा ने एनo ईo पीo 2020 को बताते हुए शिक्षकों को स्वयं पढ़ने और उसके बाद कक्षा में पढ़ाने की बात की, उन्होंने कहा की बच्चों में प्रश्न पूछने की क्षमता का विकास करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। शिक्षा के माध्यम से हमारे अपने आप को समझने की क्षमता विकसित होती है, यदि हम अपने आप को समझ पाने में कामयाब होते हैं तो हम जीवन एवं संसार को भी आसानी से समझ पाते हैं, इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों के अंदर अपने आप को समझने की क्षमता विकसित किया जाए, शिक्षकों के द्वारा दिया गया ज्ञान हमेशा उपयोगी एवं प्रासंगिक हो।
डॉo हाशमी ने शिक्षकों द्वारा वास्तविक ज्ञान तथा कर्तव्यों का पालन करने की बात की, उन्होंने कहा की बच्चों के माध्यम से शिक्षकों के कार्यशैली एवं व्यवहार का लाइव टेलीकास्ट समाज में होता है जिसका प्रभाव समाज में भी होता हैं, इसलिए शिक्षकों को रोड रोलर की भांति कार्य करना चाहिए ताकि उनके छात्र उन पर पूर्ण रूप से विश्वास करें और छात्र-छात्राओं का जीवन मजबूत सड़क पर तेजी के साथ दौड़ सके।
इस कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सोहराब, स्वागत अभीभाषण कॉलेज के प्राचार्य डॉo जीo एमo अंसारी, रिपोर्ट प्रस्तुति डॉo जयशंकर तथा धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम कुमार झा नें किया। इस अवसर पर मिथिला बीo एडo कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉo बजीह अहमद खान, कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन, मानु, दरभंगा के असिस्टेंट प्रोफेसर, सोनू रजक, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, बीo एडo रेगुलर के डॉo जयशंकर, आर्यभट्ट कॉलेज, पटना के डॉo नीरज कुमार मणि, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के शोध छात्र हिमांशु एवं सोम कृष्णा तथा कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

9
3845 views