logo

आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने पहाड़ जैसा स्कोर

आस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टेस्ट मैच मे भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। आस्ट्रेलियाई पारी 445 पर समाप्त हुई ।ट्रेविस हेड बार बार भारत के सामने चुनौती पेश करते हुए 152 का स्कोर किया। बुुमराह ने पांच विकेट लिया।भारत सुरूवाती झटके खाते हुए 48रन पर 4विकेट गवां चुका है। बारिश के कारण मैच रूका है।

136
1733 views