logo

आग से दहक उठा शादी का मंडप: दूल्हा-दूल्हन ने भागकर बचाई जान, बारातियों में मची भगदड़

जबलपुर। मध्य प्रदेश के तीन शहर से आग लगने की घटन सामने आई है। इन तीनों जगह लाखों का नुकसान भी हुआ। जबलपुर में एक शादी समारोह के दौरान होटल में अचानक आग लग गई। जिससे मंडप दहक उठा। वहीं मुरैना में ट्रैक्टर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। जिससे किसान ने कूद कर अपनी जान बचाई। इधर मुलताई में सात ट्रॉली भूसा जलकर खाक हो गया।जबलपुर। जबलपुर की सबसे आलीशान होटल में से एक मानी जाने वाली होटल शॉन एलिजा में शादी समारोह के दौरान अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। यहां तक की दूल्हा दुल्हन को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। बताया जा रहा है कि, जयमाला के दौरान स्पार्कल जलाया जा रहा था जिसकी चिंगारी से स्टेज में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे स्टेज को अपनी चपेट में लिया। आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। होटल के कर्मचारियों ने किसी तरह अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया। मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दिए की आखिरी हादसा कैसे हुआ। घटना ने शादी समारोहों में सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0
3427 views