logo

कौशाम्बी, थाना करारी

कौशाम्बी।

थाना करारी में थाना प्रभारी विनीत सिंह के नेतृत्व में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

सदर सीओ सतेंद्र तिवारी हुए शामिल, सीओ इंस्पेक्टर ने पूर्व सैनिको को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर किया सम्मानित,

शहीद हुए सैनिक के पत्नियों को भी किया गया सम्मानित,

सैनिको ने अपने ड्यूटी के दौरान अपने संघर्षो का किया बखान,

सैनिको की ड्यूटी दरम्यान की कहानी सुन सदर सीओ सहित सभी पुलिस कर्मी व अन्य मौजूद लोग हुए भावुक,

प्रत्येक सैनिको को माल्यार्पण अंग वस्त्र भेंट कर पुलिस कर्मियों ने किया सम्मानित,

सदर सीओ सतेंद्र तिवारी ने कहा सैनिक सम्मानित नहीं हो रहे बल्कि हम सम्मानित हो रहे ये हमारा सौभाग्य है की थाने में ऐसा कार्यक्रम रखा गया,

सीओ समेत इंस्पेक्टर ने सभी सैनिको की लम्बी दीर्घायु की कामना किया।

@highlight UP Police Sp kaushambi Zila Prashasan Kaushambi

5
1311 views