चोरी की बाइक सहित पुलिस ने दो गिरफ्तार
मैनपुरी । करहल के शातिर बाइक चोर बरनाहल पुलिस के हत्थे चढ़े।
बरनाहल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाइक चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।
शातिर बाइक चोरो ने भागने के चक्कर में पुलिस पार्टी पर भी फायर किया ।
चोरी की दो बाइक 315 बोर के दो तमंचे कारतूस व खोखा बरामद हुआ।
कस्वा करहल के गिहार कालोनी निबासी है शातिर बाइक चोर अतुल पुत्र धर्मेन्द व राजा पुत्र महेश।
अन्य कई बारदातो को भी चोरो ने स्वीकार किया ।
बरनाहल पुलिस ने लिखा पढ़ी कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा।