logo

पत्रकार के बड़े भाई के निधन से परिवार में दौड़ी शोक की लहर



सूरतगंज बाराबंकी। शनिवार देर शाम एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के बड़े भाई की लंबे इलाज के बाद हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इससे पत्रकार को भ्रात शोक हो गया। घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नात रिश्तेदारों सहित करीबियों का जमावड़ा उनके घर पर लग गया। गौरतलब हो कि पत्रकार सत्यवान पाल के बड़े भाई वीरेन्द्र कुमार पाल की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सभी के बीच दोपहर करीब 2 बजे मृतक वीरेंद्र कुमार पाल का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह के साथ प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर दिलीप कुमार,अयोध्या मंडल प्रभारी पीएन सिंह,राजू गोस्वामी,शिवम मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिंह , पारुल सिंह, आशीष सिंह , रामलखन सहित क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर इस अपार दुख को सहन करने के लिए परिवार ढांढस बंधाया। सभी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

160
4902 views