रामकथा सुनने के लिए आगरा के कोठी मीनाबाजार मैं उमड़ा आस्था का सैलाब
आगरा के कोठी मीनाबाजार मैं रविवार से रामकथा का शुभारम्भ हो गया. पहले दिन संत विजय कौशल महाराज ने रामकथा की महिमा का वर्णन किया. हज़ारो की संख्या मैं श्रद्धालु कथा सुनने के लिए कोठी मीनाबाजार पहुंचे. पूरा पांडाल श्रद्धालुओ की भीड़ से खाचकाच नज़र आया. कथा के प्राम्भ मैं राम दरबार की आरती व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कथा के दौरान पांडाल मैं भगवान श्रीराम और भगवान नारायण के भज़न गाये गए. भक्त भज़नो पर झूमते नज़र आये. कथा के दौरान पांडाल मैं भगवान श्री राम के जयकारे गुजते रहे !