logo

रामकथा सुनने के लिए आगरा के कोठी मीनाबाजार मैं उमड़ा आस्था का सैलाब

आगरा के कोठी मीनाबाजार मैं रविवार से रामकथा का शुभारम्भ हो गया. पहले दिन संत विजय कौशल महाराज ने रामकथा की महिमा का वर्णन किया. हज़ारो की संख्या मैं श्रद्धालु कथा सुनने के लिए कोठी मीनाबाजार पहुंचे. पूरा पांडाल श्रद्धालुओ की भीड़ से खाचकाच नज़र आया. कथा के प्राम्भ मैं राम दरबार की आरती व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कथा के दौरान पांडाल मैं भगवान श्रीराम और भगवान नारायण के भज़न गाये गए. भक्त भज़नो पर झूमते नज़र आये. कथा के दौरान पांडाल मैं भगवान श्री राम के जयकारे गुजते रहे !

9
193 views