तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन हमारे बीच नहीं रहे ।
आज तबला वादक जाकिर हुसैन का हुआ निधन। हार्ड की तकलीफ से उनकी निधन हुआ। सेन फ्रांसको में की अंतिम सास। 73 साल की उम्र में हुआ निधन। मुंबई में हुआ था उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म। 1988 में पद्म श्री, 2002 में मिला पद्म भूषण। तीन ग्रैमी अवॉर्ड विनर भी रहे। 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट और पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' !