ग्राम पंचायतों में स्थापित ईमित्र प्लस मशीनों पर टोंक जिले के ऑपरेटरों ने वेबकास्टिंग का 12 से 17 दिसम्बर तक किया बहिष्कार
8 वर्षों से बिना मानदेय के उक्त मशीनों का संचालन कर रहे ग्राम पंचायत के ऑपरेटर ◆ प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थापित ईमित्र प्लस मशीनों पर राज्य सरकार के समस्त कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंस करवाते है।आमजन तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते है।ज्ञात रहे इसके एवज में सरकार द्वारा ईमित्र प्लस ऑपरेटरों को कोई भी मानदेय या पारिश्रमिक नही दिया जाता है व प्रदेश की ज्यादातर ईमित्र प्लस मशीने बंद है।तथा इंटरनेट सुविधा सुचारू नही है।पूर्व में प्लस ऑपरेटरों द्वारा निजी इंटरनेट द्वारा प्रसारण किया जाता रहा है।अब भविष्य में जब तक सरकार सभी ईमित्र प्लस मशीन पर सुचारू रूप से नेट सुविधा एवं समस्त ईमित्र प्लस ऑपरेटरों को मानदेय नही दिया जाता तब तक ऑपरेटर मशीनों पर कोई वीसी व लाइव टेलीकास्ट नही करवाएंगे।तथा राज्य सरकार के 16 से 17 तक होने वाले कार्यक्रमों आयोजनों के सीधे प्रसारण का बहिष्कार करते है। ईमित्र संघ के टोंक जिलाध्यक्ष राजाराम लालावत ने बताया की बहिष्कार की सूचना प्रोधोगिकी विभाग के ब्लॉक व जिले पर कर दी गई है जो मानदेय नही मिलने से खपा टोंक जिले की समस्त ईमित्र प्लस मशीनो पर बहिष्कार के चलते कोई वेबकास्टिंग नही हो रही है जिससे विभाग के कार्मिकों अधिकारियों को आगे शून्य रिपोर्ट भेजनी पड़ रही है।