logo

सेना में लेफ्टिनेंट बने निखिल चौहान

● गांव बास (रानीला) के चौहान परिवार का चौथा सदस्य सेना में हुआ शामिल ।
सनशाइन समय ब्यूरो
बहराइच:
निवासी निखिल चौहान ने शनिवार को आईएमए, देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर लेफ्टिनेंट पद की शपथ ग्रहण की। निखिल का यह चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना है।

निखिल चौहान मूल रूप से चरखी दादरी जिले के गांव बास (रानीला) के रहने वाले हैं। निखिल के परिवार से पहले ही तीन सदस्य सेना और पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं। उनके दादा जी रोहताश सिंह चौहान भारतीय सेना में ऑनरेडी कैप्टन से सेवानिवृत है। चाचा अनिल चौहान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की सेवा दे रहे है। पिता जी वीरेंद्र सिंह चौहान आर्मी सेवा निवृत होकर तत्कालीन दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। और भाई गौरव चौहान एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हो चुके हैं।

शैक्षणिक सफलता:
निखिल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से साइबर फॉरेंसिक में एमएससी की शिक्षा ली। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय कठिन परिश्रम और परिवार के समर्थन को दिया।

उत्सव का माहौल:
निखिल की इस सफलता से उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। परिजनों ने कहा कि निखिल का मेहनत और लगन से आगे बढ़ना युवाओं के लिए प्रेरणा है।

विशेष:
निखिल ने सेना में शामिल होकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। पासिंग आउट परेड के बाद निखिल ने कहा कि देश की सेवा करना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
यह जानकारी वीरेंद्र सिंह चौहान के घनिष्ठ मित्र नरेश कौशिक ने मीडिया को कॉन्फ्रेंस करके दी।

75
5162 views