logo

हाथियों के दल ने गंगरेल गार्डन पहुँच मचाई तबाही, कलेक्टर ने क्षेत्र की गतिविधियों को किया प्रतिबंधित

धमतरी(छत्तीसगढ़)। धमतरी क्षेत्र में हाथियों का दल विगत कुछ दिनों से विचरण कर रहा है जिससे लोगों मेे दहशत बढ़ता ही जा रहा हैं।शुक्रवार की रात गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के आसपास हाथियों ने जमकर तबाही मचाई इस वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती मंदिर में पर्यटकों के दर्शन तथा वाॅटर स्पोर्ट्स में गतिविधियां आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।

कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि बरदिहा एवं अन्य रिसोर्ट में पूर्व से आरक्षित अतिथियों का आगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा, किन्तु अन्य पर्यटकों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे रिसोर्ट, मोटल अथवा होटल के अंदर ही रहें। इसके अलावा हाथी जिन ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे हैं, वहां कलेक्टर ने जनमानस की सुरक्षा के हित में हाई अलर्ट घोषित किया है।


ज्ञातव्य है कि चंदा हाथियों के दल ने शुक्रवार की रात गंगरेल गार्डन में पहुंचकर जमकर तबाही मचाई, जिससे शासन को लाखों का नुकसान हुआ है।हाथियों ने बड़े पेड़, खिलौने, लाइट, रेलिंग, दरवाजे को तहस-नहस कर दिया । ज्ञात हो कि शुक्रवार को खिड़कीटोला, विश्रामपुर, सोरम क्षेत्र में हाथियों के दल के देखने के बाद यह रात में ही गंगरेल क्षेत्र में पहुंच गया।

कंट्रोल रूम के सामने स्थित कई एकड़ में फैले गार्डन के अंदर 6 से अधिक हाथी घुस गए और वहां जमकर तबाही मचाई। केला पेड़ की आशंका के चलते पाम पेड़ को उखाड़ फेंका। झूले, रेलिंग लाइट सहित अन्य चीजों को नुकसान पहुंचाया ।लगभग 5 घंटे रहने के बाद यह दल वापस दूसरे स्थान पर निकल गया। फिलहाल अब तक गंगरेल क्षेत्र में ही बताया जा रहा है। जिससे वहां पर लोगों में दहशत बना हुआ है।

126
17090 views
  
3 shares