logo

स्कूलों की छुट्टी के समय बेवजह चक्कर लगाने वाले बाइक सवार युवाओं पर पुलिस रखेगी नजर छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ करने वाले युवकों पर पुलिस करेगी कार्यवाही एसडीएम शाश्वत् सांगवान

एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिस की पीसीआर या बाइक राइडर पुलिस कर्मचारी ऐसे युवाओं पर नजर रखे जो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने या फब्तियां कसने की कोशिश में रहते हैं इस बारे में एसडीएम को शिकायत मिली है कि कुछ आवारा किस्म के युवक स्कूलों की छुट्टी के समय छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ की घटनाएं करते हैं, इस संबंध में एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह स्कूलों की छुट्टी के समय इस ओर विशेष तौर पर ध्यान रखें तथा सादे कपड़ों में पुलिस कर्मचारी स्कूलों के मार्ग पर नजर रखें और इस प्रकार की घटना देखें तो तुरंत ऐसे युवकों को काबू कर उन पर कानून अनुसार कार्रवाई अमल में लाएं उन्होंने कहा कि जो युवक बाइक पर स्कूलों के चक्कर लगाते दिखाई दे उन पर विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए और ऐसे युवकों को काबू कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाए अगर इस प्रकार की घटना में शामिल मिले तो उनके अभिभावकों को पुलिस थाने में बुलाकर उनके सामने पूछताछ करें और समझाएं कि वह अपने बच्चों को ऐसा करने से रोके अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने युवाओं के अभिभावकों से भी कहा है कि वह अपने बच्चों को समझाएं और उन्हें नैतिक मूल्य बताएं कि वह जब घर से बाहर जाए तो दूसरों की बहन-बेटियों को भी इज्जत की नजर से देखें और लड़कियों एवं महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ न करें एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिए है कि पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ के सुबह स्कूल खुलने व स्कूल की छुट्टी के समय विशेष तोर पर ध्यान रखा जाए, उनके संज्ञान में लाया गया है कि इस स्कूल के मार्ग में बाइक सवार युवक बेवजह चक्कर लगाते रहते है। उन्होंने अध्यापकों से भी कहा है कि वह छात्राओं को इस बारे में बताएं कि अगर रास्ते में उनके साथ किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ की घटना या उनका कोई पीछा करता दिखाई दे तो वह इस बारे में स्कूल में अपने अध्यापकों को या घर जाकर अपने अभिभावकों को अवश्य बताएं ताकि ऐसे युवाओं को काबू कर उनके गलत इरादों को रोका जा सके।

45
3303 views