
एंटी रोमियो ने छात्राओं को किया जागरूक
अलीगढ़ थाना गंगीरी क्षेत्र के सी.बी.एस कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को थाना गंगीरी की एंटी रोमियो टीम ने छात्रों तथा बालिकाओं को जागरूक किया गया। पुलिस विभाग और सरकार की ओर से चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर के साथ-साथ अन्य समस्याओं से निपटने के लिए बताया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम के कांस्टेबल प्रदीप चौधरी महिला कांस्टेबल कृष्णा उपनिरीक्षक विनीत कुमार, ने कहा कि 1090, 1098, 112, 108, 1930 पर फोन करके मदद ली जा सकती है। किसी प्रकार की समस्या कॉलेज और स्कूल आने जाने या घरेलू मामले में उत्पीड़न होने पर विपरीत परिस्थितियों में इन नंबरों पर फोन करके छात्राएं मदद ले सकती हैं।
*महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी*
छात्राओं को वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, और एम्बुलेंस सेवा-108 के नंबर दिए गए। उन्हें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में ये नंबर उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं और बिना किसी झिझक के पुलिस से सहायता लें।
*सख्त चेतावनी के साथ किया जागरूक*
चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने युवकों को सख्त चेतावनी दी कि स्कूल परिसरों के आसपास बेवजह घूमने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, एंटी रोमियो टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।