logo

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत विभाग धरगांव की गुंडागर्दी

धरगांव, MPEB द्वारा की जा रही है बेखौफ रिश्वत की वसूली ।
सरकार हर समय सभी को जागरूक कर डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दे रही है, परंतु सरकारी महकमे के मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत विभाग धरगांव के सभी कर्मचारी डिजिटल अरेस्ट करने में मास्टर माइंड है । माननीय न्यायालय ओर लाखों की चोरी की धोस देकर पहले डराया डराया जाता है , कुछ दिनों तक डरा कर फिर साहब ने ऑफिस बुलाया है कि बात कही जाती है फिर चालू होता है इनका असली खेल लाखों की सरकार से तनख्वा लेने वाले हजारों ने सेटलमेंट की बात करते है , इस प्रकार से मानसिक परेशान किया जाता है कि बेबस होकर खून पसीने की कमाई इन MPEB में बैठे ठगों की देनी पड़ती है , इन पेसो को ऊपर अधिकारी तक पहुंचने की बात करते है । इस सभी का पर्दाफाश करने के लिए हमारे संवादाता निलेश जैन ने कुछ वीडियो क्लिप पर कुछ कॉल रिकॉर्डिग सबूत के तौर पे एकत्रित की है । परंतु इनकी करतूत का पर्दाफाश होते देख ग्राम के प्रतिष्ठित व्यापारी , समाजसेवी और पत्रकार निलेश जैन को झूठे केश में फसाने की धमकी दे डाली । ग्राम में जहां सेटिंग से एक परिसर में दो से तीन मीटर लगाए गए है वहीं बड़े बड़े मकानों में अधिक लौड होनपर भी 200 से 300 का बिल ही आता है ये सभी मिलीभगत बहुत दिनों से चल रही है । हर सुबह नए मुर्गों को फसाने की जुगत में टीम रोज रवाना होती है और अवैध वसूली बेखौफ की जा रही है इनको ना आला अधिकारियों का भय है नहीं कोई रहम बस सभी को ये बंदर बांट की जा रही है । मीटर रीडिंग के लिए अभी किसी को भी रीडिंग कार्ड आज तक नहीं दिया गया । सरकार सभी प्रकार के फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की जानकारी तो दे रही है परंतु बेखौफ डिजिटल अरेस्ट कर रहे इन MPEB वालों के बारे में अभी तक जागरूकता नहीं दी गई ।।

227
12112 views